scriptind vs pak weather colombos weather is clear no clouds no rain and sun is shining asia cup 2023 | IND vs PAK Weather: क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, भारत-पाक मैच से पहले कोलंबो के मौसम पर आया बड़ा अपडेट | Patrika News

IND vs PAK Weather: क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, भारत-पाक मैच से पहले कोलंबो के मौसम पर आया बड़ा अपडेट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 12:53:23 pm

Submitted by:

lokesh verma

IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में आज रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी खुशबरी है। मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक, कोलंबो में सूरज निकल गया और चटक धूप खिल चुकी है। इससे मैच पूरा खेले जाने के आसार हैं।

ind-vs-pak-weather-colombos-weather-is-clear-no-clouds-no-rain-and-sun-is-shining-asia-cup-2023.jpg
क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, भारत-पाक मैच से पहले कोलंबो के मौसम पर आया बड़ा अपडेट।
IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में आज रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इससे पहले दुनिया भर के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, कोलंबो में सूरज निकल गया और चटक धूप खिल चुकी है। इतना ही नहीं आसमान में अब बादल भी नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने मैच के दौरान कोलंबो में करीब 80-90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई थी। इससे क्रिकेट फैंस भी चिंतित हो गए थे। हालांकि ताजा अपडेट से फैंस के चेहरे खिल गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.