IND vs PAK Weather: क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, भारत-पाक मैच से पहले कोलंबो के मौसम पर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 12:53:23 pm
IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में आज रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी खुशबरी है। मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक, कोलंबो में सूरज निकल गया और चटक धूप खिल चुकी है। इससे मैच पूरा खेले जाने के आसार हैं।


क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, भारत-पाक मैच से पहले कोलंबो के मौसम पर आया बड़ा अपडेट।
IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में आज रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इससे पहले दुनिया भर के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, कोलंबो में सूरज निकल गया और चटक धूप खिल चुकी है। इतना ही नहीं आसमान में अब बादल भी नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने मैच के दौरान कोलंबो में करीब 80-90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई थी। इससे क्रिकेट फैंस भी चिंतित हो गए थे। हालांकि ताजा अपडेट से फैंस के चेहरे खिल गए हैं।