27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय गेंदबाजों ने पाक के खिलाफ दूसरी बार बनाया अद्भुत रेकॉर्ड, 2011 के वर्ल्ड कप में भी किया था ये करिश्‍मा

India vs Pakistan world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए महज 191 रन बनाए हैं। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों इतिहास रचते हुए एक अद्भुत रेकॉर्ड अपने नाम किया है, जो कि 2011 के वर्ल्‍ड में बनाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
ind-vs-pak-record.jpg

भारतीय गेंदबाजों ने पाक के खिलाफ दूसरी बार बनाया अद्भुत रेकॉर्ड, 2011 के वर्ल्ड कप में भी किया था ये करिश्‍मा।

India vs Pakistan world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजी को महज 191 पर ही समेट दिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों इतिहास रचते हुए एक अद्भुत रेकॉर्ड अपने नाम किया है, जो कि 2011 के वर्ल्‍ड में बनाया गया था।


पाकिस्‍तान की टीम एक समय दो विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर खेल रही थी। बाबर आजम अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे। उस समय पाकिस्‍तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद लगातार झटके पर झटके दिए। भारतीय गेंदबाजों ने महज 16 रन के भीतर पाकिस्‍तानी पूरा मिडिल ध्‍वस्‍त कर दिया।

पांच गेंदबाजों ने झटके 2-2 विकेट

पाकिस्‍तान की टीम 42.4 ओवर में महज 191 रन के स्‍कोर पर सिमट गई। पाकिस्‍तान के लिए बाबर आजम ने एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके हैं, जो अपने आप में एक रेकॉर्ड बन गया है। इससे पहले भारत ने 2011 के वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने ऐसा ही कमाल किया था।

विश्व कप में एक पारी में पांच गेंदबाजों ने लिए दो-दो विकेट

1- भारत बनाम पाकिस्‍तान (मोहाली) 2011

2- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (क्राइस्टचर्च) 2015

3- भारत बनाम पाकिस्‍तान (अहमदाबाद) 2023