28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ हारने के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर वर्ल्‍ड कप में अपने विजय अभियान को बरकरार रखा है। एक समय पाकिस्‍तान की टीम दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन इसके बाद वह ट्रैक से ऐसा उतरा कि अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला। इस हार से निराश पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द छलक पड़ा है।

2 min read
Google source verification
babar-azam.jpg

भारत के खिलाफ हारने के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा।

बाबर आजम के नेतृत्‍व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए इस मैच में एक समय पाकिस्‍तान की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही थी। इसी बीच बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, जिसके बाद उसे अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस लक्ष्‍य को 30.3 ओवर हासिल करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए।


भारत के खिलाफ महामुकाबले में मिली एकतरफा हार से पाकिस्तान के कप्‍तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। मैच के बाद बाबर आजम का दर्द छलक पड़ा और उन्‍होंने इस हार के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया। बाबर आजम ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी और साझेदारी भी शानदार हुई।

बाबर ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

उन्‍होंने कहा कि मैं रिजवान के साथ नेचुरल क्रिकेट खेलना चाहता था। इसी बीच अचानक कोलेप्स हो गया और हम अच्छा फिनिश नहीं कर सके। हम भारत के सामने 280-290 रन का लक्ष्‍य रखना चाहते थे। इसके साथ ही हम नई गेंद से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में बल्‍लेबाजी की वह काफी शानदार था। हमने सिर्फ विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

रोहित ने इन्‍हें दिया जीत का श्रेय

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मिली इस जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को दिया। रोहित ने कहा कि गेंदबाजों ने ही हमारे लिए गेम बनाया। उन्‍होंने कहा कि यह पिच 190 वाली नहीं थी, एक समय हम 280 की तरफ देख रहे थे। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से धैर्य का परिचय दिया, वह बहुत कुछ कहता है। हमें इस पर गर्व है।