
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे सीरीज के बाद आज 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। भारत की कमान जहां एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथ में होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा संभालते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ही टीमें पहला टेस्ट जीतकर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। लेकिन, सेंचुरियन के मौसम को लेकर बुरी खबर आ रही है। पहले ही दिन बारिश की संभावना 75 प्रतिशत संभावना है।
सेंचुरियन के मौसम का हाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के शुरुआती 3 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। सेंचुरियन में आज मंगलवार को 75 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। बारिश के चलते टॉस में देरी हो सकती है। इसके बाद दूसरे सेशन में भी 50 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि तीसरे सेशन में मौसम साफ होने के आसार हैं। ऐसे में टेस्ट के पहले दिन कम ओवर फेंके जा सकते हैं।
सुपर स्पोर्ट पार्क की पिच रिपोर्ट
सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां खासतौर पर तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती है। पिच पर अच्छा उछाल होने से बल्लेबाज भी खूब रन बनाते हैं। यहां स्पिनर के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड भी अच्छा है। यहां मेजबान साउथ अफ्रीका ने 28 टेस्ट में से 22 मुकाबले जीते हैं और तीन हारे हैं। जबकि तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड
दक्षिण अफ्रीका टीम: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, वियान मुल्डर, नंद्रे बर्गर, ट्रिस्टन स्टब्स।
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार।
Updated on:
26 Dec 2023 11:28 am
Published on:
26 Dec 2023 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
