ऋषभ पंत ने सिंगल के लिए कॉल के बावजूद केएल राहुल से वापस लौटने के लिए कहा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। केएल राहुल हाफ क्रीज पार कर चुके थे वहीं टेम्बा बावुमा ने भी बॉलिंग एंड की तरफ गेंद थ्रो कर दी थी। केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों एक ही एंड पर खड़े थे लेकिन, यहां पर केशव महाराज से चूक हो गई और वो गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए।
केएल राहुल और पंत के बीच हुए इस वाक्ये के VIDEO को इस लिंक पर क्लिक करके देखें
केएल राहुल जिन्होंने मान ही लिया था कि वो रनआउट हो चुके हैं उनने पीछे मुड़कर देखा और पाया कि उनके पास क्रीज में वापस पहुंचने का सुनहरा मौका है। केएल राहुल ने दौड़ लगा दी और वक्त रहते क्रीज पर पहुंच गए लेकिन, जैसे ही वो क्रीज पर पहुंचते हैं वैसे ही गुस्से भरी नजरों से ऋषभ पंत को देखते हैं। वहीं अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी केएल का विकेट ना ले पाने का अफसोस होता है।
केएल राहुल जिन्होंने मान ही लिया था कि वो रनआउट हो चुके हैं उनने पीछे मुड़कर देखा और पाया कि उनके पास क्रीज में वापस पहुंचने का सुनहरा मौका है। केएल राहुल ने दौड़ लगा दी और वक्त रहते क्रीज पर पहुंच गए लेकिन, जैसे ही वो क्रीज पर पहुंचते हैं वैसे ही गुस्से भरी नजरों से ऋषभ पंत को देखते हैं। वहीं अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी केएल का विकेट ना ले पाने का अफसोस होता है।

— Bleh (@rishabh2209420) January 21, 2022
वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शिखर धवन और विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे। हालांकि केएल राहुल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाल लिया है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे चल रही है।
यह भी पढ़ें