
साउथ अफ्रीका को लगा झटका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये फाइनल मुकाबला होगा और जो भी जीतेगा वो सीरीज अपने नाम कर लेगा। खैर साउथ अफ्रीका को इस फाइनल मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। तेम्बा बावुमा इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान नहीं होंगे। उनकी जगह साउथ अफीका अंतिम मुकाबले में केशव महाराज लीड करेंगे।
खबर के मुताबिक तेम्बा बावुमा को इंजरी आ गई है और वो इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। ये बुरी खबर साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच पहले सामने आई है। क्विंटन डिकॉक के साथ अब रिचा हेंड्रिक्स शायद साउथ अफ्रीकी पारी की शुरूआत करेंगे। केशव महाराज के ऊपर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी। फाइनल मुकाबले में उन्हें कप्तानी सौंपी गई है। अब देखना होगा कि केशव महाराज फाइनल मुकाबले में किस तरह की कप्तानी करेंगे। अगर केशव महाराज की कप्तानी में टीम फाइनल मुकाबला जीत जाएगी तो ये उनके लिए गर्व की बात होगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीमें
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका: केशव महाराज(कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, रिचा हेंड्रिक्स, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।
ये भी पढ़ें- Deepak Chahar ने 'मजबूरी' में मिस खिलाड़ी चाहिए गाने पर किया डांस, कहा- पहला और आखिरी डांस
Published on:
19 Jun 2022 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
