सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा किंग कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने 27 रन बनाते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल द्रविड़ (1309 रन) और सौरव गांगुली (1313 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन हैं।
मालूम हो कि इस मैच में विराट कोहली बतौर प्लेयर खेल रहै हैं। विराट कोहली ने हाल ही में लिमिटेड ओवर की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। विराट कोहली इस मैच को यादगार बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगें। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया बगैर रोहित शर्मा के उतरी है। रोहित शर्मा चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रस्सी वैन डेर ड्यूसेन और तेम्बा बावुमा के शानदार शतक के दमपर मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं।