scriptIND vs SL 3rd T20I: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल | ind vs sl 3rd t20 pitch report premadasa andcolombo weather forecast | Patrika News

IND vs SL 3rd T20I: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 03:07:45 pm

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निणार्यक मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज सीरीज के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

india_vs_sri_lanka.jpg

 

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (IND vs SL 3rd T20I) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला गुरुवार शाम को 8:00 बजे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रुणला पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार की बजाय बुधवार को खेला गया और लगातार अब तीसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। आज दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला होगा। जो भी टीम जितेगी उसी के नाम टी20 सीरीज होगी। दरअसल, पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 38 रनों से मात दी थी तो दूसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया है। फिलहाल सीरीज 1—1 से बराबर है।

यह भी पढ़ें— IND vs SL: तीसरे टी20 मैच में नवदीप सैनी के खेलने पर संशय, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

मौसम और पिच का रहेगा अहम रोल
तीसरे टी20 व फाइनल मुकाबले में पिच और मौसम का काफी अहम रोल रहने वाला है। दरअसल, दूसरे टी20 मुकाबले में भी आखिर में थोड़ी बारिश आई थी, जिसके चलते कुछ मिनटों के लिए खेल रूक गया था। कहीं आज भी बारिश खेल का मजा किरकिरा ना कर दें।

पिच रिपोर्ट (IND vs SL 3rd T20I Pitch Report)
भारत और श्रीलंका की टीमें आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी। पहले दोनों ही टी20 मैच प्रेमादासा स्टेडियम पर खेले गए हैं। दोनों ही मैच लो स्कोरिंग रहे हैं। पहले मुकाबले ने भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे दूसरे मुकाबले में 132 रन पर सिमटी गया था। इस लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका की टीम को भी 133 रन बनाने में पसीना आ गया था। कुल मिलाकर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं चलता। भारत-श्रीलंका तीसरे व निर्णायक टी20 मैच से पहले आपको दिखाते हैं इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच टी20 मैचों में नतीजा व स्कोर कैसे रहे।

1-बांग्‍लादेश VS भारत (2018)-स्‍कोर 166/8 और 168/6-भारत जीता

2-श्रीलंका VS दक्षिण अफ्रीका (2018)-स्‍कोर 98 और 99/7-श्रीलंका जीता

3-इंग्‍लैंड VS श्रीलंका (2018)-स्‍कोर 187/8 और 157-इंग्‍लैंड जीता

4-श्रीलंका VS भारत (2021)-स्कोर 164/5 और 126-भारत जीता

5. श्रीलंका VS भारत (2021)-स्कोर 132/5 और 133/6-श्रीलंका जीता

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs SL-2ndT20: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया कप्तान धवन से कहां हुई गलतियां

कैसे रहेगा आज का मौसम
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले दोनों टी20 मैचों में बारिश ने कुछ खास खलल नहीं डाला है। अच्छी बात यह है कि गुरुवार को भी बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि हल्के फुल्के बादल आसमान में छाए रहेंगे। हल्की फुल्की बौछार भी हो सकती हैं। लेकिन तेज बारिश मैच में बाधा नहीं डालेगी। उमस जरूर प्लेयर्स को परेशान कर सकती है। खासकर दूसरी पारी में। कोलंबो में गुरुवार को अधिकतम 30 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो