scriptICC नियम के अनुसार ODI मैच टाई होने के बाद होना चाहिए सुपर ओवर, फिर IND vs SL पहले वनडे में क्यों नहीं हुआ ऐसा? | ind vs sl odi 2024 ICC current playing conditions for ODI know when super over shall be played after teams scores are equal | Patrika News
क्रिकेट

ICC नियम के अनुसार ODI मैच टाई होने के बाद होना चाहिए सुपर ओवर, फिर IND vs SL पहले वनडे में क्यों नहीं हुआ ऐसा?

IND vs SL ODI Series 2024: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हुआ था लेकिन सुपर ओवर नहीं खेला गया, जो काफी चर्चाओं में रहा था।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 07:42 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SL ODI TIE
IND vs SL ODI Series 2024: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई हो गया था। टीम इंडिया और श्रीलंका ने 230-230 रन बनाए थे। इस टाई मैच के बाद कोई सुपर ओवर नहीं खेला गया था। टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी टाई रहा था और भारत सीरीज जीत गया था फिर भी सुपर ओवर खेला गया। ऐसे में सवाल ये है कि पहले वनडे मुकाबले के टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर क्यों नहीं खेला गया था। इस मैच में मैदानी अंपायर वनडे के लिए ICC की खेल शर्तों को लागू करने में असफल रहे, जिसके बाद काफी विवाद हुआ।
दिसंबर 2023 में आईसीसी ने वनडे सीरीज या आईसीसी टूर्नामेंट में खेले जाने वाले वनडे मैचों के टाई में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का नियम बनाया। हालांकि, भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और रवींद्र विमलसिरी ने इसके खिलाफ फैसला किया, जिससे मैच का अंतिम परिणाम टाई ही रहा।

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

आईसीसी के नियम के अनुसार अगर दोनों पारियां पूरी होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं तो सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर बराबर होता है, तो जब तक विजेता का फैसला न हो जाए, तब तक यह जारी रहेगा। हालांकि इस नियम में यह भी कहा गया है कि विजेता का निर्धारण करने के लिए आवश्यक सुपर ओवर खेलना या पूरा कराना संभव नहीं है, तो मैच बराबरी पर ही छोड़ दिया जाएगा। पहले वनडे में ऐसा कुछ भी नहीं था और न ही कोई ऐसी स्थिति थी, जिससे सुपर ओवर न कराया जा सके। लेकिन फिर भी सुपर ओवर नहीं खेला गया।
ICC ने नियमों के तहत द्विपक्षीय मामलों पर किसी भी तरह के कमेंट से इनकार कर दिया है। भारतीय टीम के प्रवक्ता ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कोलंबो में 149 वनडे मैचों में से यह पहला टाई मैच था। मेजबान श्रीलंका ने दूसरे वनडे में जीत के बाद फिलहाल सीरीज में बढ़त बना ली है। अब जब एक और वनडे मैच बाकी है, तो भारत के पास सीरीज बराबर करने का सबसे अच्छा मौका है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 द्विपक्षीय सीरीज में जीत के उनके सिलसिले को खत्म कर दिया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC नियम के अनुसार ODI मैच टाई होने के बाद होना चाहिए सुपर ओवर, फिर IND vs SL पहले वनडे में क्यों नहीं हुआ ऐसा?

ट्रेंडिंग वीडियो