
IND vs SL: भारतीय और श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस को आज सुपरसंडे भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच एक नहीं, बल्कि बैक-टू-बैक दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। जी हां, ये बिलकुल सही है। एक मैच खत्म होते ही दूसरा मुकाबला शुरू हो जाएगा। हालांकि दोनों की टीमें अलग-अलग होंगी। पहला मैच वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल होगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी तो इसके बाद दूसरा भारत और श्रीलंका की पुरुष टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच होगा। आइये इन मैचों से पहले आपको बताते हैं इनकी टाइमिंग आप भारतीय समयानुसार इन्हें कितने बजे से देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच आज वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा। 7 बार की एशिया कप चैंपियन भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर तो वहीं मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि पहले वुमेंस एशिया कप 2024 फाइनल 28 जुलाई की शाम 7 बजे से खेला जाना था, लेकिन भारत बनाम श्रीलंका पुरुष टीमों की टी20 सीरीज के चलते समय बदल दिया है। वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल अब श्रीलंका और भारत के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से दांबुला में खेला जाएगा।
वुमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल ठीक बाद 7 बजे भारत और श्रीलंका की पुरुष टीमें मैदान पर आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच जारी तीन मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में 27 जुलाई को भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी। सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से पल्लकेले में खेला जाएगा। टीम इंडिया आज जीत के साथ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
Published on:
28 Jul 2024 10:55 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
