
धवन ने खेली अच्छी पारी
टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया। ये मैच काफी रोमांचक रहा था। कप्तान शिखर धवन ने 97 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। अपनी इस खास पारी से उन्होंने एमएस धोनी, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। धवन ने इस पारी में 97.97 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 3 सिक्स जड़े। अब वो भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। आपको बता दें धवन ने ये कारनामा 36 साल 229 दिन की उम्र किया है। ये सीरीज धवन के लिए महत्वपूर्ण है। अगर वो इस सीरीज में रन बनाएंगे तो आगे टीम के साथ बने रहेंगे। पहले मैच में उन्होंने अच्छे रन बनाए और अब आगे भी ये लय बरकरार रखनी पड़ेगी।
धवन ने कायम किया रिकॉर्ड
दरअसल पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था। उन्होंने 36 साल 120 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था। दिग्गज सुनील गावस्कर ने 35 साल 225 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। वहीं एमएस धोनी ने 35 साल 108 दिन की उम्र में बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ा था। अब ये रिकॉर्ड धवन के नाम हो गया है। इस दौरे पर उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया
भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी इस मुकाबले में शानदार रही। खासतौर पर वेस्टइंडीज की पारी के अंतिम दो ओवर काफी अहम रहे। अंतिम ओवर सिराज ने कराया और इस ओवर में जीत के लिए वेस्टइंडीज को 15 रन चाहिए थे। सिराज ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और टीम इंडिया को जीत दिलाई। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Published on:
23 Jul 2022 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
