IND vs WI: क्या भारत-वेस्टइंडीज के तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल
नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 10:44:11 am
IND vs WI 3rd T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आज तीसरा और अहम मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा मैच भी लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं भारत के लिए करो या मरो के इस मुकाबले में मौसम और पिच का हाल।


IND vs WI: क्या भारत-वेस्टइंडीज के तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल।
IND vs WI 3rd T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे करो या मरो वाले टी20 को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। ये तीसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रन से हारी थी तो दूसरे मैच में दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। शुरुआती दोनों मैच पिच के कारण लो स्कोरिंग रहे थे। वहीं, आज भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं तीसरे मैच में पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा?