WI vs IND: करो या मरो के मुकाबले में आज बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, विस्फोटक बल्लेबाज की होगी एंट्री
नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 09:46:16 am
WI vs IND 3rd T20 India's Predicted Playing XI : भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में करो या मरो का अहम मुकाबला खेलने उतरेगी। अभी तक भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं। आइये जानें।


करो या मरो के मुकाबले में आज बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, विस्फोटक बल्लेबाज की होगी एंट्री।
WI vs IND 3rd T20 India's Predicted Playing XI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज 8 अगस्त को शाम 8 बजे से तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में आज भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं। पिछले दो मैचों से डेब्यू का इंतजार कर रहे आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है तो गेंदबाजी विभाग में भी कुछ बदलवा हो सकते हैं।