
टीम इंडिया का नया रिकॉर्ड
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में दो विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। ये जीत कई मायनों में शानदार रही है और बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। उन्होंने 64 रनों की तूफानी पारी खेली और अंत में सिक्स मारकर टीम को जीत दिलाई। खैर तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम ने सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया है। एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अब कायम हो गया है। आपको बता दें भारतीय टीम साल 2006 से वेस्टइंडीज की धरती पर कभी भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस बार टीम इंडिया ने खास इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने ये लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीती है।
टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड
भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के नाम लगातार 11 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था। दरअसल पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से 2021 तक कुल 11 वनडे सीरीज अपने नाम की थी। अब ये रिकॉर्ड टीम इंडिया ने तोड़ दिया है। दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया है। वहीं तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान की ही टीम है।
यह भी पढ़ें- भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराकर चटाई धूल
आपको बता दें भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने अंतिम बार साल 2006 में हराया था। उस समय वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा थे। इसके बाद से टीम इंडिया कभी भी नहीं हारी है। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आठ विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की।
पहले वनडे में भी 300 से ज्यादा का स्कोर दोनों टीमों ने बनाया था। दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन इस बार किया। मैच का अंत अक्षर पटेल ने शानदार अंदाज में किया। संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी पारियां खेली। हालांकि शिखर धवन एक फिर फ्लॉप रहे। ये थोड़ा बहुत टीम के लिए चिंता का विषय है।
Published on:
25 Jul 2022 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
