31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ZIM: भारत ने तीसरे मुकाबले में जिम्‍बाब्‍वे को 23 रन से हराकर, सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई

IND vs ZIM 3rd T20i Match Updates: भारत और जिम्बाब्वे के तीसरे मुकाबले में भारत ने 23 रन से जीत दर्ज करते सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

2 min read
Google source verification
IND vs ZIM 3rd T20 Match

ANI Photo

India vs Zimbabwe 3rd T20i Match Highlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज 10 जुलाई को हरारे में 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत के कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने ये मुकाबला 23 से जीतते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब भारत और जिम्‍बाब्‍वे का अगला मुकाबला शनिवार 13 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा।

भारत को मिली अच्‍छी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्‍तान शुभमन गिल ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ 67 रन की पार्टनरशिप करते हुए अच्‍छी शुरुआत दी। भारत को पहला झटका यशस्‍वी जायसवाल के रूप में सिकंदर रजा ने दिया यशस्‍वी 27 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 36 रन बनाकर बैनेट को कैच थमा बैठे। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 81 के स्‍कोर पर अभिषेक शर्मा (10) के रूप में लगा। अभिषेक सिकंदर रजा का दूसरा शिकार बने।

भारत ने जिम्‍बाब्‍वे के सामने रखा 183 रन का लक्ष्‍य

टीम इंडिया को 153 के स्‍कोर पर शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा। गिल ने 49 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल। उन्‍हें मुजराबानी ने रजा के हाथों कैच कराया। फिर ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, संजू सैमसन नाबाद 12 रन तो रिंकू सिंह नाबाद 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

जिम्‍बाब्‍वे की बेहद खराब शुरुआत

भारत के 183 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे की शुरुआत बेहद ही खराब रही। जिम्‍बाब्‍वे का पहला विकेट महज 9 के स्‍कोर पर वेस्‍ले मधेवेरे (1) के रूप में गिरा। वेस्‍ले को आवेश खान ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद खलील अहमद ने 19 के स्‍कोर पर तदिवानाशे मरुमानी (13) दुबे के हाथों कैच कराया। फिर जिम्‍बाब्‍वे को तीसरा झटका आवेश खान ने ब्रायन बैनेट (4) को रवि बिश्‍नोई के हाथों कैच कराकर दिया। 

भारत 23 रन से जीता

जिम्‍बाब्‍वे को चौथा झटका 37 के स्‍कोर पर कप्‍तान सिकंदर रजा (15) के रूप में वॉशिंगटन सुंदर ने दिया। इसके बाद सुंदर ने जोनाथन कैंपबेल (1) को रियान के हाथों कैच कराकर 39 के स्‍कोर पर 5वां झटका दिया। फिर छठा विकेट 116 के स्‍कोर पर क्लाइव मडांडे (37) का गिरा। वह सुंदर का तीसरा शिकार बने। जिम्‍बाब्‍वे की टीम निर्धारित 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। भारत ने इस मुकाबले 23 रन से जीतते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।