
केएल राहुल की हुई वापसी
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से 22 अगस्त तक खेली जाएगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन पहले ही कर दिया गया था। शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था। अब बड़ा बदलाव कर दिया गया है। शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बना दिया गया है। एशिया कप 2022 के लिए भी राहुल को चुना गया है। जिम्बाब्वे सीरीज में अचानक राहुल के आने से कई लोग गुस्से में भी है। कई लोगों का कहना है कि राहुल को इस तरह टीम में नहीं डालना चाहिए था। भारत की बी टीम इस दौरे पर चुनी गई है। कई खिलाड़ियों को पिछली सीरीज में मौका नहीं मिला। ऐसा लगा था कि इस बार मौका मिलेगा लेकिन राहुल की वजह से अब गड़बड़ हो गया है। आपको बताते हैं कि राहुल की वजह से किन दो खिलाड़ियों को भारी नुकसान होगा।
1) ऋतुराज गायकवाड़
गायकवाड़ ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए नहीं किया है। राहुल की वापसी के बाद ये तय है कि वो शिखर के साथ ओपनिंग करेंगे। ऐसे में गायकवाड़ को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। पहले कहा जा रहा था कि धवन के साथ गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता था। अब ऐसा नहीं होगा। गायकवाड़ के पास टीम में अपनी जगह बनाने का ये अंतिम मौका था, शायद ये भी अब हाथ से चला गया है। टीम इंडिया के लिए अभी तक वनडे में डेब्यू का मौका उन्हें नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा का किया समर्थन
2) ईशान किशन
ऐसा लग रहा है कि किशन की किस्मत इस समय बहुत ही खराब चल रही है। इस टीम में संजू सैमसन भी है। वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। किशन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं है। राहुल रहेंगे तो फिर किशन को भी ओपनिंग का मौका नहीं मिलेगा। टी-20 में किशन ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया है। किशन अभी तक टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुक हैं।
यह भी पढ़ें- लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
Published on:
12 Aug 2022 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
