30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्बाब्वे सीरीज में केएल राहुल की वापसी के बाद 2 खिलाड़ी जिनका क्रिकेट करियर अधर में लटका

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अचानक केएल राहुल की वापसी हो गई है। उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। इससे पहले शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था। राहुल की वापसी की वजह से कुछ खिलाड़ियों को अब प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी।

2 min read
Google source verification
ind vs zim career of 2 player in danger after kl rahul made comeback

केएल राहुल की हुई वापसी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से 22 अगस्त तक खेली जाएगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन पहले ही कर दिया गया था। शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था। अब बड़ा बदलाव कर दिया गया है। शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बना दिया गया है। एशिया कप 2022 के लिए भी राहुल को चुना गया है। जिम्बाब्वे सीरीज में अचानक राहुल के आने से कई लोग गुस्से में भी है। कई लोगों का कहना है कि राहुल को इस तरह टीम में नहीं डालना चाहिए था। भारत की बी टीम इस दौरे पर चुनी गई है। कई खिलाड़ियों को पिछली सीरीज में मौका नहीं मिला। ऐसा लगा था कि इस बार मौका मिलेगा लेकिन राहुल की वजह से अब गड़बड़ हो गया है। आपको बताते हैं कि राहुल की वजह से किन दो खिलाड़ियों को भारी नुकसान होगा।

1) ऋतुराज गायकवाड़

गायकवाड़ ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए नहीं किया है। राहुल की वापसी के बाद ये तय है कि वो शिखर के साथ ओपनिंग करेंगे। ऐसे में गायकवाड़ को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। पहले कहा जा रहा था कि धवन के साथ गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता था। अब ऐसा नहीं होगा। गायकवाड़ के पास टीम में अपनी जगह बनाने का ये अंतिम मौका था, शायद ये भी अब हाथ से चला गया है। टीम इंडिया के लिए अभी तक वनडे में डेब्यू का मौका उन्हें नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा का किया समर्थन



2) ईशान किशन


ऐसा लग रहा है कि किशन की किस्मत इस समय बहुत ही खराब चल रही है। इस टीम में संजू सैमसन भी है। वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। किशन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं है। राहुल रहेंगे तो फिर किशन को भी ओपनिंग का मौका नहीं मिलेगा। टी-20 में किशन ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया है। किशन अभी तक टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुक हैं।

यह भी पढ़ें- लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान