6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ZIM: वनडे सीरीज से पहले जिंबाब्वे के खिलाड़ी का बड़ा बयान कहा सीरीज हारेगी टीम इंडिया

IND vs ZIM: साल 2016 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी यह सीरीज शुरू होने से पहले ही जिंबाब्वे के खिलाड़ी इनोसेंट काइया ने बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
Innocent Kaia

Innocent Kaia

India Tour of Zimbabwe 2022: भारतीय क्रिकेट टीम में समय जिंबाब्वे दौरे पर है। शुक्रवार को टीम जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मुंबई से उड़ान भर चुकी है। इस टीम की कमान चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल को सौंपी गई है जबकि उप कप्तान खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन को बनाया गया है। 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले जिंबाब्वे के खिलाड़ी इनोसेंट काइया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में जिंबाब्वे अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलती हुई दिखाई देगी। बता दें कि लगभग 6 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे के दौरे पर है। आखिरी बार साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम जिंबाब्वे के दौरे पर थी।

इनोसेंट काइया ने दिया बड़ा बयान

तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले जिंबाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काइया ने कहा है कि जिंबाब्वे की टीम केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को 2-1 से हराएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल में वह कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहेंगे। आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इसके बाद 20 और 22 अगस्त को दूसरा व तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा, तीनों ही मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: भारत के जिंबाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

इसके अलावा इनोसेंट काइया ने टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि जिंबाब्वे 2-1 से सीरीज अपने नाम करेगा। हम सीरीज जीतेंगे, जहां तक व्यक्तिगत उम्मीदों का सवाल है तो मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज और शतक बनाना चाहूंगा। मैं सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना चाहता हूं और यही मेरा टारगेट है। जिससे कि ना सिर्फ मैं बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकें।

यह भी पढ़ें : 5 बल्लेबाज जिन्होंने एशिया कप में बनाए सबसे ज्यादा रन

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

India Squad Against Zimbabwe for 3 ODI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर एशिया कप के लिए भारतीय टीम


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग