
जेमिमा रॉड्रिग्स: x/BCCIWomen)
India W vs England W 4th T20I Highlights: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में इतिहास रचा दिया है। भारतीय महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को उसी के घर में मात देते हुए खिताबा पर कब्जा जमाया है। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे भारत ने चौथे टी20 में मेजबान टीम को 6 विकेट से रौंदकर 4-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में पहली बार 2006 में T20I क्रिकेट की शुरूआत की थी। अब जाकर इंग्लिश टीम को उसी के घर में पहली बार 2 या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में हराया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उसने पावरप्ले में ही 38 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद चरणी और राधा की घूमती गेंदों के सामने अंग्रेजी बल्लेबाज नतमस्तक नजर आईं। भारत की शानदार गेंदबाजी का ही कमाल रहा कि कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
श्री चरणी और राधा यादव ने 2-2 विकेट चटकाए और इंग्लैंड 20 ओवर में 126/7 के स्कोर पर ही रोक दिया। राधा ने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन खर्चे। राधा यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
इंग्लैंड के 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना (32) और शेफाली वर्मा (31) ने शानदार शुरुआत दी। भारत ने पहले 7 ओवर में ही 56 रन बनाते हुए जीत की मजबूत नींव रखी। फिर जेमिमा रोड्रिग्स (24) और हरमनप्रीत कौर (26) ने छोटी-छोटी पारी खेलते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचाया। भारत ने तीन ओवर शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
Published on:
10 Jul 2025 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
