scriptINDW vs WIW: स्मृति मंधाना का अर्द्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 160 रन का लक्ष्य | IND Women vs WI Women 2nd T20I at Navi Mumbai live cricket | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs WIW: स्मृति मंधाना का अर्द्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 160 रन का लक्ष्य

IND Women vs WI Women, 2nd T20I: भारत की महिला क्रिकेट टीम दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 09:24 pm

satyabrat tripathi

स्मृति मंधाना

IND Women vs WI Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। तीन मैचों की महिला टी-20 सीरीज में भारतीय महिलाएं 1-0 से आगे हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम को 49 रन से हराया था।

स्मृति मंधाना की कप्तानी पारी

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बैट्समैन उमा छेत्री महज 4 रन बनाकर चलती बनीं। ऐसे में एक छोर पर डटते हुए स्मृति मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 26 गेंद में 29 रन, तीसरे विकेट के लिए राघवी बिष्ट के साथ 13, चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा संग 34 गेंद में 56 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 13.5वें ओवर में 41 गेंद में 9 चौके और एक छक्के संग 62 रन बनाकर आउट हुई। यह महिला टी-20 क्रिकेट में उनकी 29वीं हॉफ सेंचुरी है।
मंधाना के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा (17 रन, रनआउट) और सजना सजीवन (2) भी जल्द पवेलियन लौट गई। इसके बाद राधा यादव और ऋचा घोष के बीच 7वें विकेट के लिए 34 गेंद में 56 रन की साझेदारी हुई। ऋचा घोष 17 गेंद में 6 चौके संग 32 रन बनाकर आउट हुई।
18.2 ओवर में ऋचा के बाद भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में राधा यादव (7) और साइमा ठाकुर (6) का विकेट गंवाया। इसके बाद तिसास साधु (नाबाद 1 रन) और रेणुका सिंह (नाबाद 4 रन) ने भारतीय महिला टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से चिनले हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज और अफ़ी फ्लेचर ने 2-2 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs WIW: स्मृति मंधाना का अर्द्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 160 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो