
संजू सैमसन
भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेली गई। भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन तीनों मैचों किया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। संजू सैमसन की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहला वनडे भारत की ए टीम ने सात विकेट से जीता था। दूसरे वनडे भी भारतीय टीम ने चार विकेट से जीता। तीसरे वनडे में टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए और 106 रनों से शानदार जीत हासिल की। तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने पहले खेलेते हुए 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 284 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 38.3 ओवरों में 178 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जलवा इस बार देखने को मिला।
भारतीय टीम की अच्छी बल्लेबाजी
भारतीय टीम को अभिमन्यु ईश्वरन और राहुल त्रिपाठी ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। अभिमन्यु ईश्वरन (39) और त्रिपाठी (18) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने एक शानदार साझेदारी कर स्कोर 150 के पार पहुंचाया। सैमसन (54) और तिलक (50) ने उपयोगी पारियां खेली। इसके बाद भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरे।
एक समय लगा कि भारतीय टीम 250 के स्कोर पर सिमट जाएगी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अंत में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने ताबड़तोड़ 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से डफी, रिपन और फीशर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा जो वॉर्कर और रवींद्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें-SA के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर बोवेस और डेन क्लेवर ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। ओपनर बोवेस ने 20 और डेन क्लेवर ने 83 रनों की पारी खेली। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम संभल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पूरी टीम अंत में 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
भारत की तरफ से राज बावा ने 4, राहुल चहल और कुलदीप यादव ने 2-2, राहुल त्रिपाठी और ऋषि धवन ने 1-1 विकेट लिया। कुलदीप यादव ने इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की। दूसरे वनडे में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी। अब उनकी भारतीय टीम में वापसी पक्की लग रही है।
यह भी पढ़ें- 2 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं
Published on:
27 Sept 2022 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
