
न्यूजीलैंड ए और भारत ए
न्यूजीलैंड ए का भारत दौरा इस समय चल रहा है। तीन चार दिवसीय मुकाबले 18 सितंबर को खत्म हो जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड ए ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब भारत ने भी तीन वनडे मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का चयन टीम में नहीं किया गया था। इसके बाद फैंस बहुत गुस्से में आ गए थे। BCCI पर भी कई तरह के आरोप लगे थे। BCCI ने अब बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय ए टीम का कप्तान संजू सैमसन को बनाया है।
के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन को मिली कमान
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय ए टीम
पृथ्वी शॉ, ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटिदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।
न्यूजीलैंड ए टीम
टॉम ब्रूस, रॉबी ओडोनेल (कप्तान), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवेर, जैकब डफी, मैट फिशेर, कैमरन फ्लेचर, बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र, माइकल रिप्पोन, सीन सोलिया, लोगान वान बीक, जो वॉकर।
यह भी पढें- ICC T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान
चेन्नई में खेले जाएंगे मुकाबले
दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की शुरूआत 22 सितंबर से होगी। सभी मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। दूसरा मुकाबला 25 और तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को होगा। कुछ खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज अहम होगी। पृथ्वी शॉ, गायकवाड़, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक के ऊपर यहां पर सेलेक्टर्स की नजरें होंगी।
अगले महीने की शुरूआत में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का चयन नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन टीम की अगुवाई करेंगे। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फिर टीम इंडिया में इनकी एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी
Published on:
16 Sept 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
