27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND A vs PAK A: एशिया कप के फाइनल में फिर दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, 10 साल बाद भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Emerging Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ने सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश को हराकर फाइनल का टिकट पक्‍का कर लिया है। वहीं पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में शिकस्‍त देकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब रविवार को दोनों टीमों की इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भिड़ंत होगी।

2 min read
Google source verification
india-a-vs-pakistan-a-emerging-asia-cup-final-match-yash-dhull-team-beat-bangladesh-in-semifinal.jpg

एशिया कप में फिर दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान।

Emerging Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ने सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश को हराकर फाइनल का टिकट पक्‍का कर लिया है। वहीं पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में शिकस्‍त देकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब रविवार को दोनों टीमों की इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भिड़ंत होगी। खास बात ये है कि यह मौका 10 साल बाद आया है, जब भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया की बादशाहत हासिल करने के लिए आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2013 के इमर्जिंग एशिया कप में दोनों देशों की टक्‍कर हुई थी और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की थी।


आज खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का स्‍कोर किया था। बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकना काफी भारी पड़ रहा था। हालांकि कप्‍तान यश ढुल ने एक छोर संभालते हुए पारी को आखिर तक ले जाने का प्रयास किया और टीम इंडिया को आखिरी झटका 49.1 ओवर में लगा। ढुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए।

भारत के सामने 160 पर सिमटी श्रीलंका

भारत के 212 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश को अच्‍छी शुरुआत मिली, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा और इस तरह बांग्‍लादेश की पूरी टीम 160 रन पर सिमट गई। बांग्‍लादेश के लिए सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद नईम ने 38 और तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से निशांत सिंधु ने पांच विकेट लिए।

पाकिस्‍तान ने 60 रन से दर्ज की जीत

उधर, पिछले मैच में भारत से हारने वाली पाकिस्तान की टीम ने मेजबान श्रीलंका को 60 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 322 रन का बड़ा स्कोर किया। इसके जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 262 रन पर सिमट गई।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग