Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

U19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी और आयुष के अर्द्धशतक से भारत से UAE को 10 विकेट से हराया, सेमीफाइनल का टिकट कटाया

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर U19 Asia Cup के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने शानदार अर्द्धशतक लगाते हुए भारत को जीत दिलाई।

2 min read
Google source verification

U19 Asia Cup: भारत ने बुधवार को शारजाह में खेले गए ग्रुप-ए मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब भारत सेमीफाइनल में ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे श्रीलंका से भिड़ेगा, वहीं पाकिस्तान ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने की वजह से बांग्लादेश से खेलेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ग्रुप में अजेय रहे।

भारत से टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खराब शुरुआत के बाद यूएई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। नतीजन पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। यूएई की टीम 44 ओवर में 137 रन ही बना सकी। वहीं, इसके जवाब में भारत ने 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 143 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

वैभव और आयुष ने दिलाई आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत ने 16.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 143 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड ओवल क्यों है विराट कोहली का पसंदीदा ग्राउंड? यह जान हो जाएंगे हैरान

वैभव सूर्यवंशी सूर्यवंशी ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 6 छक्के संग 76 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं आयुष म्हात्रे ने 51 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के संग 67 रन बनाकर नाबाद रहे। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदे जाने की वजह से सुर्खियों में रहे थे। वह लीग के इतिहास में ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

युद्धजीत गुहा रहे सबसे सफल गेंदबाज

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा भारत के लिए चेतन शर्मा ने 27 रन देकर 2 विकेट और ऑलराउंडर हार्दिक राज ने 28 रन पर 2 विकेट चटकाए।