24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ने एक और अद्भुत रिकॉर्ड किया अपने नाम, टेस्ट में लगातार 7 बार पारी की घोषणा करने वाली बनी पहली टीम

भारतीय टीम न सिर्फ विजयरथ पर सवार है, बल्कि हर मैच के साथ वह रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड कायम करती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Team

कोलकाता : भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत के काफी करीब पहुंच गई है, लेकिन जीत से पहले टीम इंडिया ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो क्रिकेट इतिहास में आजतक कोई नहीं कर पाया है। भारत ने जैसे ही 9 विकेट पर 347 रन बनाकर पारी घोषित की, उसने यह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

गेंदबाजों के साथ साहा का भी रहा जलवा, विकेट के पीछे 100 कैच पूरे किए

लगातार सात टेस्ट में पारी की घोषणा करने वाली पहली टीम

भारतीय क्रिकेट टीम अब दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार सात टेस्ट मैच में पारी की घोषणा की है। कमाल की बात तो यह है कि सातों बार यह काम भारत ने 2019 में ही किया है यानी एक साल के भीतर सातवीं बार।

विंडीज के खिलाफ टीम चयन की हो रही है आलोचना, चयनकर्ताओं के ये पांच फैसले सचमुच समझ से परे

इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ा

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने साल 2009 में लगातार छह टेस्ट में पारी की घोषणा कर यह रिकॉर्ड कायम किया था। अब 10 साल बाद भारत ने शनिवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ पारी की घोषणा की तो वह इंग्लैंड से आगे निकल गया। बता दें कि भारत ने इस साल विंडीज दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज के दोनों टेस्ट में पारी की घोषणा की। इसके बाद भारतीय दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीनों टेस्ट में एक बार फिर पारी की घोषणा की। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में पारी की घोषणा कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की और अब कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में पारी की घोषणा कर वह इस मामले में इंग्लैंड से आगे निकल गया।