
कोलकाता : भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत के काफी करीब पहुंच गई है, लेकिन जीत से पहले टीम इंडिया ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो क्रिकेट इतिहास में आजतक कोई नहीं कर पाया है। भारत ने जैसे ही 9 विकेट पर 347 रन बनाकर पारी घोषित की, उसने यह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लगातार सात टेस्ट में पारी की घोषणा करने वाली पहली टीम
भारतीय क्रिकेट टीम अब दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार सात टेस्ट मैच में पारी की घोषणा की है। कमाल की बात तो यह है कि सातों बार यह काम भारत ने 2019 में ही किया है यानी एक साल के भीतर सातवीं बार।
इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ा
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने साल 2009 में लगातार छह टेस्ट में पारी की घोषणा कर यह रिकॉर्ड कायम किया था। अब 10 साल बाद भारत ने शनिवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ पारी की घोषणा की तो वह इंग्लैंड से आगे निकल गया। बता दें कि भारत ने इस साल विंडीज दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज के दोनों टेस्ट में पारी की घोषणा की। इसके बाद भारतीय दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीनों टेस्ट में एक बार फिर पारी की घोषणा की। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में पारी की घोषणा कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की और अब कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में पारी की घोषणा कर वह इस मामले में इंग्लैंड से आगे निकल गया।
Updated on:
23 Nov 2019 09:54 pm
Published on:
23 Nov 2019 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
