5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरवरी-मार्च में टेस्ट तो अप्रैल-जून में टी20 खेली टीम इंडिया , जानें 2024 का पूरा शेड्यूल

इस साल भारतीय टीम इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके बाद टीम 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित शर्मा का पहला वनडे दोहरा शतक नवंबर 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था (Photo - ANI)

India Cricket Schedule 2024: नया साल भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए नई उम्मीदों के साथ आयेगा। इस साल भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और तीनों फॉर्मेट टी20, वनडे और टेस्ट में नंबर 1 पर रही। भारत ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा प्रदर्शन किया लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। ऐसा ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में भी हुआ। लेकिन 2024 में फैंस टीम से टी20 वर्ल्ड कप जीतने की आस लगाए बैठे हैं। उससे पहले टीम पहले 3 महीने में कौन सी किस-किस टीम के खिलाफ सीरीज खेलेगी। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से -

इस साल भारतीय टीम इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके बाद टीम 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज -
पहला टी20 - 11 जनवरी मोहाली में खेला जाएगा
दूसरा टी20 - 14 जनवरी को ग्वालियर में खेला जाएगा
तीसरा टी20 -17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा

2024 में भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। यहां टी20 और वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरे का आखिरी मैच भारत 2024 में तीन जनवरी से खेलेगा। यह मुकाबला सात जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

इंग्लैंड का भारत दौरा-

पहला टेस्ट- 25 जनवरी से हैदराबद में खेला जाएगा
दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी से वाइजैग में खेला जाएगा
तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा
चौथा टेस्ट- 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा
पांचवां टेस्ट- 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा

इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के माध्यम से बेहद अहम होगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद आईपीएल की शुरुआत होगी।