7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border Gavaskar Trophy: 10 साल से भारत से टेस्ट सीरीज नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों ने अब तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 24 मैच जीते, 20 हारे और 12 ड्रॉ खेले हैं।

2 min read
Google source verification

Border Gavaskar Trophy: क्रिकेट इतिहास में कई टीमों के बीच रोमांचक प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है। इसमें एक मशहूर प्रतिद्वंद्विता ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की है, जिसे एशेज सीरीज के तौर पर जाना जाता है। लेकिन कुछ वर्षों में एक और प्रतिद्वंदिता ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाती है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज को 1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया। इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट फैंस के बीच कई यादगार क्षण दिए हैं। यदि आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों ने अब तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 24 मैच जीते, 20 हारे और 12 ड्रॉ खेले हैं।

घरेलू मैदान पर प्रतिद्वंद्वी पर दोनों टीमें पड़ी हैं भारी

हालाकि यदि घरेलू आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमें अलग-अलग कहानी बयां करती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर जहां अधिक मैच जीते वहीं, भारत ने भी अपने घर में बाजी मारी है। संयोग से दोनों टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के मैदान पर समान संख्या में जीत हासिल की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों को विरोधियों के मैदान पर छह-छह जीत नसीब हुई है। जहां तक घरेलू मैदान पर जीत की बात है तो भारत ने इसमें बढ़त बनाई हुई। भारत ने अपनी सरजमीं पर 29 टेस्ट मैचों मे से 18 में जीत हासिल की और 5 मैच ड्रॉ खेले वही, ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर 27 मैचों में 14 जीते और 7 ड्रॉ खेले हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा

आकंड़ों के लिहाज से देखा जाए तो सीरीज जीतने में भी भारत का दबदबा रहा है। अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 16 सीरीज हुई है। घरेलू और विदेशी मैदान पर मिलाकर भारत ने कुल 10 सीरीज जीती हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया पांच बार ही अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में कामयाब हो सकी है। दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है। अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक बार फिर 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। ऐसे में भारत की नजर लगातार पांचवीं सीरीज पर कब्जा जमाने की है। इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पिछली दो सीरीज जीती है। अब भारतीय टीम वहां लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।