31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप विजेता कुलदीप यादव जल्‍द करने जा रहे शादी, पर्सनल लाइफ को लेकर किया ये खुलासा

Kuldeep Yadav getting Married Soon: टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कुलदीप यादव का उनके शहर कानपुर में भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस दौरान कुलदीप यादव ने अपनी पर्सनल लाइव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह जल्‍द ही शादी करने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav getting Married Soon: टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया का स्‍वदेश वापसी पर दिल्ली और मुंबई में जहां भव्‍य स्‍वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जहां हजारों फैंस ने स्‍वागत किया तो वहीं पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ दिल्‍ली में ब्रेकफास्‍ट कर जीत की बधाई दी तो वहीं मुंबई में विक्‍ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में टीम को सम्मानित किया गया। अब सभी खिलाड़ी अपने शहर पहुंचने लगे हैं। जहां उनका जोरदार स्‍वागत किया जा रहा है। चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव जब अपने शहर कानपुर पहुंचे तो ढोल नगाड़ों से वेलकम किया गया। इस दौरान कुलदीप यादव ने अपनी पर्सनल लाइव को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

जीवनसाथी कोई अभिनेत्री नहीं होगी- कुलदीप यादव

कुलदीप यादव से जब घर पहुंचने के बाद सवाल किया गया कि वह शादी कब कर रहे हैं? तो उन्‍होंने बेबाक अंदाज में इसका जवाब दिया। दरअसल, एनडीटीवी से बातचीत में कुलदीप यादव हे अपनी शादी को लेकर कहा कि जल्‍द ही आपको ये खुशखबरी मिलेगी। हालांकि उनकी जीवनसाथी कोई अभिनेत्री नहीं होगी। उन्‍होंने कहा कि जरूरी ये है कि मेरा लाइफ पार्टनर मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रखने वाला होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्‍कर ने दिया बड़ा, इन 2 दिग्गजों से की तुलना

'पीएम मोदी से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा'

कुलदीप ने वर्ल्ड चैंपियन बनने और पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कहा कि हम बहुत खुश हैं। हमें लंबे समय से इस खिताब का इंतजार था। अपने लोगों को यहां देख बहुत अच्छा लग रहा है। वर्ल्ड कप लाना खुशी की बात है। ये हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारे देश के लिए है। पीएम मोदी से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा।