
ईशान या राहुल? पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए आज भारतीय प्लेइंग 11 में बड़ा फेरबदल।
IND vs PAK Asia Cup 2023 Super-4 Match : भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। चार साल बाद वनडे में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में हुई, लेकिन बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आज 10 सितंबर को एक बार फिर दोनों का आमना-सामना सुपर-4 स्टेज के तीसरे मैच में होगा। ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार, तीन बजे से कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। वहीं, केएल राहुल की वापसी के बाद भारतीय प्लेइंग बड़े फेरबदल की उम्मीद है।
केएल राहुल लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं। चोटिल होने के कारण राहुल ग्रुप स्टेज के पहले दो मैच नहीं खेल सके थे। राहुल की जगह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में ईशान किशन ने विकेटकीपिंग की थी। हालांकि नेपाल के खिलाफ ईशान किशन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की डूबती नैया को पार लगाते हुए बेहद ही मुश्किल हालात में 82 रन की शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी और खींचा था।
कुछ ऐसे बन रहे समीकरण
ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए खुद को साबित किया है। ऐसे में उन्हें बाहर कर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा। वहीं, वर्ल्ड कप के लिहाज से केएल राहुल को खिलाना भी जरूरी होगा। इस स्थिति में अगर एक गेंदबाज कम करता है तो प्लेइंग 11 में दोनों के खेलने की संभावना बन सकती है। हालांकि पार्ट टाइम गेंदबाज नहीं की वजह से ये बड़ा रिस्क हो सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक महामुकाबले के दिन आज कैसा रहेगा मौसम, जानें रिजर्व डे का भी ताजा हाल
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें : शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले ही मानी हार, ये सुन भड़क उठेंगे पाकिस्तानी फैंस
Published on:
10 Sept 2023 08:47 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
