IND vs PAK Weather: भारत-पाक मुकाबले के दिन आज कैसा रहेगा मौसम, जानें रिजर्व डे का भी ताजा हाल
नई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 07:58:18 am
IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में कैंडी में खेला गया ग्रुप मुकाबला बारिश से धुलने के बाद आज रविवार को एक बार फिर चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम कोलंबो में आमने-सामने होंगी। मैच से पहले जानते हैं कि आज कोलंबो में मौसम को लेकर क्या ताजा अपडेट है?


भारत-पाक मुकाबले के दिन आज कैसा रहेगा मौसम, जानें रिजर्व डे का भी ताजा हाल।
IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में कैंडी में खेला गया ग्रुप मुकाबला बारिश से धुलने के बाद आज रविवार को एक बार फिर चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। इस बार दोनों टीमों के बीच सुपर-4 का कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आज सभी की नजरें कोलंबो के मौसम पर होंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल भी बारिश को लेकर खासी चिंतित है। इसी वजह से इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। मैच से पहले जानते हैं कि आज कोलंबो में मौसम को लेकर क्या ताजा अपडेट है? क्या मैच पूरा खेला जा सकेगा या फिर रिजर्व डे पर जाएगा?