6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे शुभमन गिल! केएल राहुल ने दी बड़ी अपडेट

KL Rahul Press Confrence : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के साथ टीम कि तैयारियों पर चर्चा की और अपनी रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
kl-rahul.jpg

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे शुभमन गिल! केएल राहुल ने दी बड़ी अपडेट।

IND vs AUS 1st Test India Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण इस सीरीज में सबकी नजरें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर टिकी होंगी। नागपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम कि तैयारियों पर चर्चा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।


भारत के उपकप्तान केएल राहुल ने बताया कि बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में हमने हर तरह से तैयारी की है। हमारी टीम स्पिन गेंदबाजों को खेलने के लिए भी तैयार है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए ये टेस्ट सीरीज हमारे लिए बेहद जरूरी है। हम इसे हर हाल में जीतना चाहेंगे।

...तो शुभमन गिल नहीं खेलेंगे!

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इस पर हर किसी की निगाहें हैं। केएल राहुल ने प्रेसवार्ता में बताया कि शुभमन गिल की जगह अभी प्लेइंग इलेवन में तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला है। यहां बता दें कि शुभमन गिल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हर किसी को उम्मीद है कि उन्हें नागपुर टेस्ट में मौका दिया मिलेगा।

यह भी पढ़े -एशिया कप को लेकर गरमाया माहौल, अश्विन ने मियांदाद को दिया मुंहतोड़ जवाब

तीन स्पिनर के साथ उतरेगा भारत

केएल राहुल ने बताया कि नागपुर टेस्ट में हम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं, लेकिन अभी प्लेइंग इलेवन पर निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि मैच के दिन ही पिच के हिसाब से चीजे तय होंगी। राहुल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम बड़े शॉट और आक्रामक भी खेलेंगे। हमारा माइंडसेट पूरी तरह से क्लियर है।

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और श्रेयस अय्यर।

यह भी पढ़े - नागपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली ने खोद डाली पिच, हैरान कर देगी वजह