WTC 2025-27 Full Schedule: लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से चूकने वाली भारतीय टीम चौथे साइकल में 18 मैच खेलेगी। भारतीय टीम ने पहले और दूसरे साइकल के फाइनल में जगह बनाई थी। पहले फाइनल में विराट कोहली कप्तान थे और टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने चारों खाने चित्त हो गई थी। दूसरे फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे और इस बार पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने भारत को एकतरफा मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरी बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह हारने की वजह से फाइनल से बाहर हो गई।
अब चौथे साइकल की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम को सबसे पहले इंग्लैंड के साथ उनके घर में जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद घर में वे वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ 2-2 मैचों की सीरीज खेलेंगे। अगस्त से अक्टूबर के बीच भारतीय टीम श्रीलंका और न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद जनवरी 2027 में भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम आएगी। मतलब साल 2025 में अब भारतीय टीम को सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में खेला गया आखिरी टीम भी जोड़ लिया जाए तो इस साल भारतीय टीम को कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं।
साल 2026 में भारतीय टीम को कुल 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस साल टी20 वर्ल्डकप 2026 का आयोजन भी होगा। 2027 में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्डकप भी खेलना है। ऐसे में जनवरी फरवरी तक टीम टेस्ट मैचों से फ्री हो जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में खेला जा सकता है और इसमें पहुंचने के लिए भारतीय टीम को कम से कम 70 प्रतिशत मैच जीतने होंगे। यानी 18 में से अगर टीम इंडिया 12 मैच जीत लेती है तो उनका फाइनल का टिकट कंफर्म हो जाएगा।
हालांकि अब तक एक साइकल में सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया ही 12 या उससे ज्यादा मैच जीतने का कारनामा कर पाई हैं। 2023-25 साइकल में भारत ने 9 मैच जीते थे और तीसरे स्थान पर रही थी। 2021-23 साइकल में भारत ने 10 मैच जीते थे और 3 ड्रॉ किए थे, जिससे वह दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची। 2019-21 के साइकल में भारतीय टीम ने 17 में से 12 मैच जीते थे और एक ड्रॉ किया था और पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। किसी भी टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए जीत प्रतिशत 70 के आंकड़े को छूना होगा।
Published on:
21 Jun 2025 04:11 pm