
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। मोहाली में खेले जा रहे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए न्योता दिया था। भारत से पहले बल्लेबाज़ी कराने की चाल श्रीलंका को काफी महंगी पड़ गई। लंका के गेंदबाज़ों की पिटाई जो शुरु हुई थी, वो लगातार चलती रही। भारत ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। परिणामस्वरूप श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 393 रन बनाने होंगे। जो लगभग असंभव सा लग रहा है।
वैसे तो मैच में टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन कुल मिला-जुलाकर मैच की पहली पारी रोहित शर्मा के नाम रही। रोहित ने मोहाली के मैदान पर अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया। रोहित ने 153 गेंदों पर ताबड़तोड़ 208 रन बना डाले। रोहित की पारी में 13 चौके और 12 सिक्स भी शामिल थे।
तो वहीं शिखर धवन ने 67 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने भी श्रीलंका के गेंदबाज़ों की जी भरकर पिटाई की। अय्यर ने केवल 70 गेंदों पर 88 रनों की तूफानी पारी खेली। अय्यर की पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इनके अलावा धोनी ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए। आखिरी में आए हार्दिक पांड्या ने भी आते ही लंकाई बॉलरों की धुनाई शुरु कर दी थी। पांड्या ने
श्रीलंका की ओर से नुवन प्रदीप की सबसे ज़्यादा पिटाई हुई। प्रदीप ने 10 ओवरों में 106 रन लुटाए। इसके अलावा परेरा ने 80 और लकमल ने 71 रन लुटा दिए। भारत की बल्लेबाज़ी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वो धर्मशाला वनडे मैच का बदला ले रहे हैं। बता दें कि धर्मशाला वनडे में भारत की पूरी टीम सिर्फ 112 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
Published on:
13 Dec 2017 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
