
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। व्यापार, उद्योग और खेल पर इसका प्रभाव दिख रहा है। एहतियात के तौर पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है। बता दें की भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो वनडे मैच लखनऊ और कोलकाता में 15 और 18 मार्च को खेले जाने थे। गुरुवार को धर्मशाला में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण कैंसिल हो गया था।
कोरोना वायरस के चलते लिया गया ये फैसला
इससे पहले, बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के चलते इन दोनों मैचों को खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला किया गया था। खेल मंत्रालय खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय महासंघों को निर्देश दिया था कि कोरोनो वायरस के चलते किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो बिना दर्शकों के बीच उसे बंद दरवाजे में करना सही रहेगा। लेकिन अब ताजा मामले में इन मैचों को रद्द कर दिया गया है।
आईपीएल मैच भी 15 अप्रैल तक निलंबित
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते आईपीएल मैच को भी 15 अप्रैल तक निलंबित करने का फैसला किया गया है। 29 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने वाले थे , लेकिन खेल मंत्रालय ने 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है। उसके बाद साउथ अफ्रीका और भारत के बीच बचे दो मैचों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
Updated on:
14 Mar 2020 08:42 am
Published on:
13 Mar 2020 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
