
India Squad for South Africa Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में बैठक की और टीम को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं।
दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने नज़र आएंगे। इसके अलावा केएल राहुल को वनडे में कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर स्पेशल नोट जारी करते हुए लिखा कि रोहित और विराट ने बोर्ड से दौरे के व्हाइट बॉल लेग से ब्रेक के लिए अनुरोध किया था। वहीं, मोहम्मद शमी फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है। शमी को सिर्फ टेस्ट टीम में जगह मिली है।
इसके अलावा टेस्ट टीम से दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर कर दिया गया है। रहाणे की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में वापसी हुई थी और उस मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 89 और 46 रन की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद वे वेस्टइंडीज दौरे पर वह कुछ खास नहीं कर सके थे। दो टेस्ट की दो पारियों में वह सिर्फ 11 रन बना सके थे। उससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था।
वहीं, चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। पुजारा ने पिछला टेस्ट इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसमें उन्होंने दो पारियों में 14 और 27 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर ही हैं। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रेयस ने पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था।
भारत की टेस्ट टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की टी20 टीम -
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत की वनडे टीम -
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
Updated on:
30 Nov 2023 09:47 pm
Published on:
30 Nov 2023 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
