
India vs Afghanistan T20I Squad: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टी20 टीम में वापसी हुई है।
चयनकर्ताओं ने एक बार फिर संजू सैमसन पर भरोसा जताया है और उन्हें टी20 टीम में मौका दिया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को टीम में बनाए रखा है। वहीं तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को भी शामिल किया गया हैं।
संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा को बैकउप विकेट कीपर के रूप में चुना गया है। केएल राहुल को इस टीम में मौका नहीं मिला है। वहीं अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को भी नहीं चुना गया है। गायकवाड़ अंगुली की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। उनके इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों से भी दूर रहने की संभावना है। वहीं सूर्यकुमार और हार्दिक दोनों के आईपीएल से वापसी की उम्मीद है। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में टी20 में भारत का नेतृत्व करने वाले सूर्यकुमार को जोहान्सबर्ग में तीसरे और अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी। हाल ही में उनके टखने की सर्जरी हुई है और उम्मीद है कि वह कुछ महीनों में ट्रेनिंग पर लौट आएंगे।
स्पिन गेंदबाजों में वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को चुना गया है। अनुभवी युजवेंद्र चहल को एक बार फिर नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। वहीं तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को मौका मिला है। वहीं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है।
भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से
बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा। फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। फिर बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
Updated on:
07 Jan 2024 07:44 pm
Published on:
07 Jan 2024 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
