
क्या इन प्लेयर्स को मिल पाएगा मौका?
India T20 Squad Against Ireland: बीसीसीआई ने आज शाम आयरलैंड दौरे (India tour of Ireland) के दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में पहली बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बनाया गया है। इस टीम में कई आईपीएल स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस दौरे पर दो T20 मैच खेलेगी
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम -
Hardik Pandya (C), Bhuvneshwar Kumar (vc), Ishan, Ruturaj, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, Hooda, Rahul Tripathi, Dinesh Karthik (WK), Chahal, Axar Patel, R Bishnoi, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik
यह भी पढ़ें - टूट गया रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 264 रनों का रिकॉर्ड! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रच दिया इतिहास
इस दौरे के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी की वापसी हुई है। बाकी सभी खिलाड़ी जो इस टीम में चुने गए हैं, वे सभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय दल में शामिल हैं। बता दें कि इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया गया है
इस दौरे के लिए लक्ष्मण को मिली अहम जिम्मेदारी
बता दें कि इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (vvs laxman) को मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इस आयरलैंड दौरे में भारतीय टीम को 26 और 28 जून को T20i मैच खेलने हैं। इसके अलावा बता दें कि लक्ष्मण के अलावा एनसीए के कोच सीतांशु कोटक, साइराज बहुतुले और मुनीश बाली को भी इस दौरे के लिए शामिल किया गया है। इस सीरीज के दौरान कोटक जहां बल्लेबाजी देखेंगे तो बहुतुले को फील्डिंग और मुनीश बाली को गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
यह भी पढ़ें - मिलिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहले T20, वनडे और टेस्ट कप्तान से
Updated on:
15 Jun 2022 09:11 pm
Published on:
15 Jun 2022 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
