24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Team India T20 Captaincy : नए साल पर मिलेगा टीम इंडिया को टी-20 का नया कप्तान, दिग्गजों ने की इस खिलाड़ी की पैरवी

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की करारी हार को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की लगातार आलोचना की जा रही है। पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा को हटाकर किसी युवा को टीम की कमान सौंपने की बात कर रहे हैं। इसलिए बीसीसीआई अब इस फॉर्मेट में बड़े बदलाव की तैयारियों में जुट गया है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई नए साल पर नए कप्तान की घोषणा कर सकता है।

2 min read
Google source verification
india-t20-team-will-hardik-pandya-replace-rohit-sharma-as-the-captain-in-t20.jpg

नए साल पर मिलेगा टीम इंडिया को टी-20 का नया कप्तान, दिग्गजों ने की इस खिलाड़ी की पैरवी।

Team India T20 Captaincy : आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल खड़ हो रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर किसी और को कप्तानी सौंपने की मांग कर रहे हैं। यहीं वजह है कि अब बीसीसीआई इस फॉर्मेट में बड़े बदलाव की तैयारियों में जुट गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी से हटाएगा और जनवरी 2023 में नए कप्तान की घोषणा करेगा। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है।

भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान के तौर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाने वाले हार्दिक कई पूर्व दिग्गजों की पहली पसंद हैं। भारतीय क्रिकेट में हालांकि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने का चलन नहीं है, लेकिन अब बीसीसीआई इस परिपाटी को बदलने जा रहा है।

रोहित वनडे पर करेंगे ध्यान केंद्रित

बता दें कि 2023 में वनडे विश्व कप भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा। ऐसे में 35 वर्षीय रोहित अब इस विश्व कप के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उनकी फॉर्म भी अच्छी नहीं चल रही है। ऐसे में शायद वह खुद ही टी-20 विश्व कप की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं।

'2024 के लिए हार्दिक कप्तानी में टीम को अभी से जुटना होगा'

पूर्व बल्लेबाज कृष्णामाचारी श्रीकांत का कहना है कि यदि मैं चयनसमिति का अध्यक्ष होता तो साफ कहता कि 2024 टी-20 विश्व कप तक के लिए हार्दिक पांड्या कप्तान होने चाहिए। उनकी कप्तानी में टीम को अभी से तैयारियों में भी जुट जाना चाहिए।

यह भी पढ़े -न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अचानक हुई भारत के इस धांसू खिलाड़ी की वापसी

'टीम के कई खिलाड़ियों को टी-20 से संन्यास ले लेना चाहिए'

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक पांड्या के नाम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि अब भारतीय टीम में बदलाव करने का समय आ गया है। मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों को टी-20 से संन्यास ले लेना चाहिए और हार्दिक को कप्तान बनाना चाहिए।

यह भी पढ़े - भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बोल्ट-गप्टिल की छुट्टी