
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के दौरान सुमित अंतिल, फाइल फोटो
World Para Athletics Championships 2025: भारत 2025 में नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। विश्व पैरा एथलेटिक्स (WPA) ने इसकी घोषणा की।
26 सितम्बर से 5 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में आयोजित होगा। हालांकि, यह पहली बार नहीं होगा, जब चैंपियनशिप एशिया में आयोजित की जा रही है। इससे पहले दोहा (2015), दुबई (2019) और इस साल कोबे में आयोजित की गई थी। इसके अलावा, भारत की राष्ट्रीय राजधानी विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स की भी मेजबानी करेगी, जो 11 से 13 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।
इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (NPC) ने अपने एक बयान में कहा, 'NPC इंडिया को भारत में पहली बार पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। यह ऐतिहासिक आयोजन भारत के वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह आयोजन 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए हमारी दावेदारी को मजबूत करता है।'
इस संबंध में विश्व पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्ज़गेराल्ड ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लॉस एंजिल्स 2028 की ओर नए पैरालंपिक साइकल की पहली प्रमुख चैंपियनशिप नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। 2025 पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप भारत में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पैरा खेल आयोजन होगा, जो हमारे खेल, हमारे प्रशंसक आधार को बढ़ाने और दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में विकलांग व्यक्तियों के बारे में समाज की धारणा को प्रभावित करने का एक बड़ा अवसर पेश करेगा," गौरतलब है कि विश्व चैंपियनशिप के 2024 संस्करण में भारत छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष छह में रहा।
Updated on:
20 Dec 2024 06:44 pm
Published on:
20 Dec 2024 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
