
India vs Afghanistan 1st T20I Playing XI: भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का पहला मैच आज 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम सात बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज होगी, जो कि बेहद महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग XI के लिए रोहित शर्मा को खासी माथापच्ची करनी होगी, क्योंकि विराट कोहली भी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर है। रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा? कौन नंबर तीन पर उतरेगा? संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसे मौका मिलेगा ऐसे कई सवाल मुंह बाए खड़े हैं। आइये इस मैच से पहले जानते हैं भारत और अफगानिस्तान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। यशस्वी के उतरने से भारत को राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन का फायदा मिलेगा। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल नंबर-3 की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं सूर्यकुमार के नंबर-4 पर तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है तो नंबर पांच पर संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। इसके बाद नंबर 6 पर बतौर फिनिशर रिंकू सिंह को उतारा जा सकता है।
पेसर के नाम पर कोई ऑपशन नहीं
मोहाली की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन पेसर और दो स्पिनर्स के साथ उतरना चाहेगी। ऐसे में पेसर के नाम पर कोई ऑपशन नहीं है। क्योंकि स्क्वॉड में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के रूप में 3 पेसर ही उपलब्ध हैं। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव का साथ अक्षर पटेल दे सकते हैं, जो बल्लेबाजी लाइन अप को भी मजबूती देंगे।
यह भी पढ़ें :मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मां को समर्पित कर लिखा ये भावनात्मक नोट
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
यह भी पढ़ें :इंग्लैंड ने दिनेश कार्तिक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, भारत के खिलाफ ही करेंगे प्लानिंग
Published on:
11 Jan 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
