
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इन तीन बड़े खिलाड़ियों को बाहर करेंगे कप्तान रोहित शर्मा!
IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे बुरी तरह हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में बुधवार दोपहर 1.30 बजे से चेन्नई में होने वाला निर्णायक मुकाबला जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से उन तीन बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते है, जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इन तीनों फ्लॉप खिलाड़ियों का बाहर होना तय माना जा रहा है। आइये आपको भी बताते हैं, वे तीन खिलाड़ी कौन हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 से इन तीनों को क्यों ड्रॉप करेंगे?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक वनडे की प्लेइंग इलेवन से सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को बाहर करेंगे, जिन्होंने पिछले दोनों मुकाबलों में गोल्डन डक बनाई है। सूर्यकुमार यादव के पिछले 10 वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने महज 110 रन ही बनाए हैं। इन मुकाबलों में उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन रहा है। इस तरह टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले सूर्या वनडे में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उनके स्थान पर रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका दे सकते हैं।
उमरान मलिक को भी मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने एक ओवर में जहां 12 रन लुटाए थे तो बल्लेबाजी में महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा उनके स्थान पर 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़े - महज 83 मिनट में सबसे तेज शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास
पटेल का भी बाहर होना तय
रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में तीसरा बदलाव लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को ड्रॉप कर सकते हैं, क्योंकि जडेजा के रूप में पहले से ही प्लेइंग इलेवन में लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद है। जडेजा और पटेल के साथ होने से टीम को गेंदबाजी में वैराइटी नहीं मिलती है। रोहित शर्मा तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को बाहर करते हुए वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। सुंदर घातक ऑफ स्पिनर के साथ निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़े - WPL में आज मुंबई और बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
Published on:
21 Mar 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
