2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS AUS : होल्कर में सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, बनेंगे ये चार बड़े रिकार्ड्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाना है ।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli,MS Dhoni,third ODI 3rd ODI,India vs Aus Live,holker stadium,

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाना है ।भारत इस मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने के लिए मैदान पर उतरेगी । वहीं टीम ऑस्ट्रेलिया हर हाल में भारतीय टीम के विजयरथ को रोकने की कोशिश करेगी ।ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ ने पिछले मैच के बाद अपने टीम के खिलाडियों खास कर बल्लेबाजों पर गुस्सा भी जाहिर किया था । आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बल्लेबाज अर्रोन फिंच की वापसी से जहां भारत को मजबूत चुनौती मिलने की सम्भवना है, वहीं भारतीय टीम यह मैच जीत कर एक साथ कई रिकार्ड्स बनाने मैदान पर उतरेगी ।

1 . मैच जीतने के साथ आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर -
आपको बता दें कि यदि टीम इंडिया आज का मैच जीतता है तो वह सीरीज जीतने के साथ-साथ वनडे में पहले पायदान पर काबिज हो जाएगा। अभी भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के 119 अंक है, लेकिन महज कुछ पॉइंट्स के हिसाब से साउथ अफ्रीका की टीम आगे है। मैच जीतते ही भारत के 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर एक की कुर्सी पर बैठ जाएगी, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के हार मिलती है तो उसके 118 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर ही रहेगी ।

2.सीरीज में बराबरी का मिलेगा मौका -
यह मैच बेहद अहम् इसलिए भी है क्योंकि घरेलू मैदान पर भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ सात वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से केवल 3 में उसे जीत मिली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चार सीरीज जीती हैं।यह मैच अगर भारतीय टीम जीत जाती है, तो सीरीज में बराबरी का मौका मिल जाएगा ।

3 .किसी सीरीज में लगातार तीन मैचों में जीत -
इस तरह बनेगा एक और रिकार्ड्स, भारतीय टीम अगर वनडे सीरीज का ये तीसरा मैच जीतने में कामयाब हो जाती है, तो वो सीरीज जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में पहली बार लगातार तीन मैच जीतने का कारनामा करेगी।

4. धोनी की बराबरी कर सकते हैं विराट
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाला यह मैच भारतीय कप्तान विराट के लिए बेहद अहम है । यह मैच विराट के लिए इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि जब भी बेस्ट कप्तान की बात होती है तो धोनी का नाम सबसे पहले आता है ऐसे में इस मैच को जीतना के साथ ही विराट धोनी से एक कदम आगे निकलने की भरपूर कोशिश करेंगे । इस मैच को जीतकर टीम इंडिया विराट कोहली कप्तान के रूप में एमएस धोनी के लगातार नौ मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।