रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को हाथ नहीं लगाकर जीता दिल, फिर केएल राहुल ने 'अनजान' खिलाड़ी को सौंपकर चौंकाया
नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 09:07:19 am
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया भले ही हार गई है, लेकिन सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारतीय खिलाड़ियों मैच के बाद ऐसी बानगी पेश की, जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया।


रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को हाथ नहीं लगाकर जीता दिल, फिर केएल राहुल ने 'अनजान' खिलाड़ी को सौंपकर चौंकाया।
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया भले ही हार गई है। लेकिन, भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारतीय खिलाड़ियों मैच के बाद ऐसी बानगी पेश की, जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया। सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को हाथ लगाने से भी इनकार कर दिया। क्योंकि इस सीरीज के पहले दो मैच में केएल राहुल कप्तान थे, जिनमें टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई थी। केएल राहुल ने मैच के बाद ट्रॉफी उन खिलाड़ियों को सौंप दी, जो स्क्वॉड में शामिल भी नहीं थे।