
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले को खेलने के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे कई अनुभवी खिलाड़ियों के बगैर खेल रही है।
भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच में मेहमान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते सात विकेट से जीत दर्ज की। यह भारत की टी-20 क्रिकेट में लगातार आठवीं जीत थी, जबकि घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ चौथी जीत थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल कुल 20 T-20 मैच खेले हैं, जिसे 17 मुकाबले में जीत और एक मैच में हार नसीब हुई।
सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में भारत की युवा टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे टी-20 क्रिकेट में भारत की बेंच स्ट्रेंथ का पता चलता है। 2015 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण के बाद से टीम में अंतर-बाहर होते संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। कप्तान सूर्य कुमार यादव पहले ही सीरीज में उनकी भूमिका को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7ः00 बजे किया जाएगा
टी-20 मैच का प्रसारण Sports18 टीवी चैनल, फ्री में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिट्टन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
Updated on:
08 Oct 2024 04:35 pm
Published on:
08 Oct 2024 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
