
India vs Bangladesh 2nd T20: नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के शानदार अर्द्धशतकों से भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराया। यह टी 20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम पर 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाया, वहीं बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी।
इससे पहले, बांग्लादेश से टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारत ने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट 5.3 ओवर के भीतर गंवा दिए थे। ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी और रिंंकू सिंह के अर्द्धशतक के बाद हार्दिक पंड्या ने तेजतर्रार पारी खेल टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन तक पहुंचाया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के संग 74 रन की पारी खेली वही, रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 32 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 6 गेंद में 15 रन बनाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने यह मुकाबला 86 रन से जीत लिया। बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 41 रन का योगदान दिया। इसके अलावा परवेज हुसैन ने 16, लिट्टन दास ने 14, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 11, मेहदी हसन मिराज ने 16 रनों का योगदान दिया।
भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने जहां 34 गेंद में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली वहीं, 23 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा भारत के लिए वरुण ने 2, जबकि अर्शदीप, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने 1-1 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से रिशद हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा बांग्लादेश के तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए।
Updated on:
09 Oct 2024 11:27 pm
Published on:
09 Oct 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
