1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बिना विकेट खोये बनाए 19 रन, बांग्लादेश को 227 पर ढेर

IND vs BAN: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी बांग्लादेश के स्कोर से 208 रन पीछे है।

2 min read
Google source verification
ash.png

India vs Bangaldesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क पहला दिन समाप्त हो गया है। ढाका के शेर बंगला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 227 पर ऑलआउट कर जवाब में बिना कोई विकेट खोये 19 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान केएल राहुल 3 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी बांग्लादेश के स्कोर से 208 रन पीछे है।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मोमिनुल हक के शानदार अर्धशतक की मदद से 227 रन बनाए। मोमिनुल ने 157 गेंद पर 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 84 रन बनाए। वहीं भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने मैच के दूसरे ही ओवर में जाकिर हसन को बड़ा जीवनदान दिया है। पिछले मैच में शतक लगाने वाले जाकिर को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला। लेकिन इसके बावजूद वे कुछ खास नहीं कर पाये। बांग्लादेश को पहला झटका 39 रन के स्कोर पर लगा। जाकिर हसन 34 गेंद में 15 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर कप्तान केएल राहुल को कैच दे बैठे। उनादकट 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।

चार गेंद के अंदर बांग्लादेश ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। जाकिर के आउट होने के बाद तीसरी गेंद में ही शान्तो भी पवेलियन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। शान्तो ने 57 गेंद में 24 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और मोमिनुल हक ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने चौतह विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन तभी उमेश यादव ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच पकड़ा। शाकिब ने 39 गेंद पर 16 रन बनाए।

इसके बाद मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम ने 48 रन की साझेदारी की। लेकिन तभी जयदेव उनादकट ने इस मैच का दूसरा विकेट लिया। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। रहीम ने पांच चौकों की मदद से 46 गेंद पर 26 रन बनाए। इसी बीच मोमिनुल हक ने 78 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 172 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन ने लिटन दास को कप्तान लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। लिटन दास ने 26 गेंद में 25 रन बनाए।

213 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा। उमेश यादव ने मेहदी हसन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मेहदी हसन ने 51 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए। 219 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा है। उमेश यादव ने नुरुल हसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। नुरुल हसन ने 13 गेंद में छह रन बनाए। 223 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है। उमेश यादव ने तस्किन अहमद को मोहम्मद सिराज को हाथों कैच कराया। तस्किन ने 16 गेंद में एक रन बनाया। रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनुल हक को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। अश्विन ने उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।