
एजबेस्टन का मैदान भारत के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं रहा है। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
India vs England 1st Test Day 5: लीड्स टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। आज मंगलवार 24 जून को आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 350 रन की दरकार है। वहीं, भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए। इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट को देखते हुए इस मैच ड्रॉ होना मुश्किल हैं। ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया के पास भी जीतने का सुनहरा मौका होगा। अगर भारत को ये मुकाबला जीतना है तो पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए तीन काम जरूर करने होंगे।
भारत के लिए लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन पहला सत्र बेहद महत्वपूर्ण होगा। अगर पहला सत्र भारत के पक्ष में जाता है तो जीत के चांस काफी बढ़ जाएंगे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र में कम से कम 3 विकेट जरूर चटकाने होंगे, जिनमें जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट में से कोई तीन हो सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ अन्य गेंदबाजों को लेनी होगी, जो मौसम का साथ मिलने पर इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों को जल्छी पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग बहुत ही साधारण रही थी। यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा जैसे फील्डर ने 6 कैच छोड़े, अगर सभी कैच पकड़े गए होते तो इंग्लिश टीम को 250 के आसपास ही समेटा जा सकता था। अपनी इस गलती को सुधारने के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल को जायसवाल की जगह खुद फील्डिंग करनी होगी और बाकी खिलाडि़यों को भी हर कैच पकड़ना होगा।
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अकेले ही इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेजा था, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अन्य किसी गेंदबाज का साथ नहीं मिल सका। ऐसे में आज अन्य गेंदबाजों को भी अपने चयन को सही साबित करने के लिए कुछ सफलताएं हासिल करनी होगी। इसके साथ ही कप्तान शुभमन गिल को चाहिए कि वह शार्दुल ठाकुर को नई गेंद से गेंदबाजी कराएं, ताकि वह सीम हासिल करते हुए कुछ विकेट चटका सकें। पहली पारी में गिल ने उनसे सिर्फ छह ओवर ही कराए थे।
Published on:
24 Jun 2025 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
