11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन के लिए इंग्लैंड ने बनाया धांसू प्लान, जोश टंग ने किया खुलासा

Josh Tongue reveals England Plan: लीड्स टेस्‍ट के आखिरी दिन बारिश की संभावना, खराब होती पिच और बड़े स्‍कोर के दबाव के बावजूद इंग्‍लैंड ने अटैकिंग खेलने का प्‍लान बताया है। इसका खुलासा खुद तेज गेंदबाज जोश टंग ने किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 24, 2025

Josh Tongue reveals England Plan

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स और बल्‍लेबाज जो रूट। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

Josh Tongue reveals England Plan: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट के 5वें दिन उनकी टीम केवल एक ही परिणाम यानी जीत की तलाश में होगी। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे। बड़े स्कोर के दबाव और खराब होती पिच के बावजूद टंग ने कहा कि बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया है। वे आक्रामक क्रिकेट खेलते रहे हैं, जिसकी इंग्लैंड को मंगलवार को बिल्कुल जरूरत है। इसका मतलब है कि इंग्‍लैंड की टीम लीड्स टेस्‍ट के आखिरी दिन फिर से बैजबॉल क्रिकेट खेलती नजर आएगी।

ड्रेसिंग रूम में स्पष्ट संदेश दिया गया- जोश टंग

जोश टंग ने कहा कि हम केवल जीत के लिए आगे बढ़ेंगे। ड्रेसिंग रूम में यही स्पष्ट संदेश दिया गया है। एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर भारत की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले टंग ने कहा कि यह सिर्फ़ इतना है कि हम जितना हो सके उतना सकारात्मक रहें। वे (भारतीय गेंदबाज) कई बार अच्छी गेंदबाज़ी करेंगे, लेकिन यह जरूरी है कि हम उस दबाव को झेलें और फिर से उसका सही इस्तेमाल करें। मुझे नहीं लगता कि हम लक्ष्‍य का पीछा कर सकते।

'बारिश की संभावना के बावजूद हम रक्षात्‍मक नहीं खेलेंगे'   

बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड के बैजबॉल प्रदर्शन ने उनके 36 टेस्ट के कार्यकाल में सिर्फ़ एक ड्रॉ हुआ है। वह मैनचेस्टर में 2023 में बारिश से प्रभावित एशेज मैच था। मंगलवार को मौसम के खेल को प्रभावित करने की संभावना के बावजूद टंग ने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड रक्षा के लिए नहीं खेलेगा।

यह भी पढ़ें : बहुत दुख होता है… केएल राहुल ने लीड्स में शानदार शतक जड़ने के बाद आखिर क्यों कहा ऐसा

हमारे पास 10 विकेट लेने का अच्छा मौका- केएल राहुल

केएल राहुल को भी नतीजे की उम्मीद है, लेकिन वह नहीं जो इंग्लैंड चाहता है। दूसरी पारी में 137 रन बनाकर भारत के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे केएल राहुल ने भी भारत की जीत का भरोसा दिलाया।

राहुल ने कहा कि निश्चित रूप से नतीजा निकलेगा। यही बात इंग्लैंड ने खुलकर कही है और उनकी क्रिकेट शैली भी यही बताती है। इससे हमारे पास 10 विकेट लेने का अच्छा मौका होगा। केएल ने कहा कि हम उनकी शैली जानते हैं। इसलिए हम अपने फील्ड और लेंथ के मामले में इसे ध्यान में रखेंगे।