7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बहुत दुख होता है… केएल राहुल ने लीड्स में शानदार शतक जड़ने के बाद आखिर क्यों कहा ऐसा

KL Rahul after Century: लीड्स टेस्‍ट में शतक जड़ने के बाद SENA देशों में अपने बेहद खराब औसत को लेकर केएल राहुल ने बड़ी बेवाकी से बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि जब मैं अपना औसत देखता हूं तो बहुत दुख होता है।

भारत

lokesh verma

Jun 24, 2025

KL Rahul after Century
KL Rahul

KL Rahul after Century: केएल राहुल का टेस्ट करियर हमेशा से ही एक पहेली रहा है। वह इस फॉर्मेट में लंबे समय तक फॉर्म के लिए जूझते देखे गए तो कई बार उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी क्‍लास भी दिखाई है। लीड्स में भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि क्यों वे विदेशी परिस्थितियों में भारत के सबसे प्रतिभाशाली रेड-बॉल बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत के लिए दूसरी पारी में 137 रन बनाकर उन्होंने न केवल भारत की बढ़त को 370 तक पहुंचाया है, बल्कि प्रशंसकों को यह भी याद दिलाया कि जब सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है, तो वे अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

'औसत देखता हूं तो बहुत दुख होता है'

इंग्लैंड में ये उनका तीसरा टेस्ट शतक है। इसके साथ ही SENA देशों में उनके छह शतक हो गए हैं, लेकिन उनका औसत अभी भी 35 से नीचे है। राहुल भी इस बात से भलिभांति वाकिफ हैं। चौथे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि बेशक, जब मैं अपना औसत देखता हूं तो बहुत दुख होता है। लेकिन इस समय मैं आंकड़ों के बारे में नहीं सोचना चाहता। जब भी मौका मिलता है, मैं प्रभाव डालना चाहता हूं और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का आनंद लेना चाहता हूं।

SENA देशों में केएल राहुल का प्रदर्शन

बता दें कि SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया) देशों में केएल राहुल ने अभी तक कुल 52 टेस्‍ट पारियों में 1625 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत सिर्फ 31.86 का रहा है। सेना देशों में उन्‍होंने छह शतक के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 149 है।

यह भी पढ़ें : पंत की ट्विन सेंचुरी की संजीव गोयनका ने की तारीफ, LSG के पूर्व कप्तान केएल राहुल के शतक पर कही ये बात

टेस्‍ट क्रिकेट में केएल राहुल का प्रदर्शन

वहीं, केएल राहुल के ओवरऑल टेस्‍ट करियर की बात करें तो उन्‍होंने अभी तक 103 पारियों में 3436 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 34.70 का रहा है। उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट में 9 शतक के साथ 17 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 199 रहा है।