
बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत और केएल राहुल। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
Sanjiv Goenka on Rishabh Pant and KL Rahul: भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ 195 रनों की पार्टनरशिप करते हुए भारत के स्कोर को 360 के पार पहुंचाकर मैच में फिर से जान फूंक दी है। अब इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 350 रन बनाने होंगे। जबकि भारत को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार है। अब यहां से मैच किसी भी तरफ मुड़ सकता है। अब हर कोई इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पंत की तारीफ कर रहा है। उनकी ये पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में अपनी शैली के विपरीत रक्षात्मक रुख भी अपनाया। वहीं, केएल ने अपनी तकनीक से एक बार फिर सबको प्रभावित किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत और पूर्व कप्तान केएल राहुल के इस उम्दा प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, "बहुत अच्छे! ऋषभ पंत के बैक टू बैक दो शतक! आक्रामक, साहसी, शानदार! टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर! केएल राहुल को भी उनके शतक के लिए बधाई।"
बता दें कि केएल राहुल का SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने एक और दमदार शतक के साथ खास उपलब्धि हासिल की है। SENA देशों में उनका ये छठवां शतक है। अब उनके इंग्लैंड में तीन, साउथ अफ्रीका में दो और ऑस्ट्रेलिया में एक शतक के साथ कुल छह शतक हो गए हैं।
वहीं, ऋषभ पंत लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक के साथ ऐसा करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा वह टेस्ट इतिहास में ऐसे दूसरे विकेटकीपर बने हैं, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए हों। इससे पहले ये उपलब्धि 2001 में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम थी।
Published on:
24 Jun 2025 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
