28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs England 1st Test Day 5 Weather Report: आज निर्णायक दिन क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिए 5वें दिन लीड्स के मौसम का हाल?

India vs England 1st Test Day 5 Weather Report: भारत और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स टेस्‍ट का आज 24 जून को बेहद अहम और निर्णायक दिन है। लेकिन इससे पहले बारिश को लेकर बुरी खबर आ रही है। आइये जानते हैं आज 5वें दिन लीड्स के मौसम का हाल?

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 24, 2025

India vs England 1st Test Day 5 Weather Report

India vs England 1st Test Day 5 Weather Report: लीड्स के हेडिंग्‍ले ग्राउंड का नजारा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@//englandcricket)

India vs England 1st Test Day 5 Leeds Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेला जा रहा है। आज मंगलवार 24 जून को इस मैच का सबसे महत्‍वपूर्ण और निर्णायक दिन है। भारत ने इंग्‍लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्‍य रखा है। इंग्‍लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक बगैर किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 9* रन और जैक क्राउली 12* रन बनाकर खेल रहे हैं। अब इंग्‍लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन की दरकार है। वहीं, भारतीय टीम को जीतने के लिए 10 विकेट चाहिए। लेकिन इसी बीच लीड्स के मौसम को लेकर बेहद डराने वाली खबर आ रही है। क्‍या बारिश इस मैच में विलेन बन सकती है? आइये जानते हैं आज लीड्स के मौसम का हाल।

लीड्स में आज मौसम का हाल

भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट के 5वें दिन फैंस निराश हो सकते हैं। एक्‍यूवेदर के मुताबिक, आज लीड्स में बारिश की संभावना 84 प्रतिशत है। इतना ही नहीं बारिश के साथ तूफान की भी 17 फीसदी संभावना जताई गई है। मैच के दौरान लीड्स के आसमान में दिन भर बादल छाए रहेंगे और करीब 54 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं, औसतन तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

भारत को 10 विकेट की दरकार

बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 364 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर मिली 6 रनों की बढ़त के साथ इंग्‍लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्‍य रखा। केएल राहुल ने 18 चौकों की मदद से 137 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने 15 चौके और तीन छक्‍कों की मदद से तेजतर्रार 118 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड को आज जीत के लिए 350 रन तो भारत को 10 विकेट की दरकार, सबकी निगाह बुमराह पर

कार्स और टंग ने की शानदार गेंदबाजी

वहीं, इंग्‍लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। कार्स ने 19 ओवर में दो मेडन के साथ 80 रन दिए तो वहीं टंग ने 18 ओवर में दो मेडन के साथ 72 रन दिए। इनके अलावा शोएब बशीर ने दो विकेट तो क्रिस वोक्‍स और बेन स्‍टोक्‍स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग